सर्दियों में ट्राई करें स्कार्फ के ये क्लासी और ट्रेंडी लुक, भीड़ में भी मुड़-मुड़ कर देखेंगे लोग
Zee News Desk
Jan 01, 2025
आप एक स्कार्फ को इन पांच तरीकों से स्टाइल कर सकते है, जैसे कि ..
1. पर्स या क्लच के रूप में स्कार्फ
छोटे स्कार्फ को अपने पर्स में बंधने से आपके हैंडबैग का लुक काफी अट्रैक्टिव दिखेगा साथ ही आप भी काफी क्लासी दिखेगी.
2.नेक टाई
स्कार्फ को लंबी पतली पट्टी के मोड़ कर अपने गले में इससे चोकर की तरह अपनी गर्दन के चारों ओर लपेटे. ये आपको मॉडर्न लुक भी देगा.
3.फ्रेंच नॉट स्टाइल
फ्रेंच नॉट स्कार्फ बांधने का एक क्लासी और एलीगेंट तरीका है. इसके लिए अपने स्कार्फ को आधा मोड़ें और गले में डालें. फिर लूप में दूसरे सिरे को डालें और4. हल्का खींचकर सही फिट बनाएं. यह स्टाइल फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक्स के लिए परफेक्ट है.
4.हुडी स्टाइल स्कार्फ
सर्दी के दिनों में अगर आप सर्द हवाओं से बचना चाहती हैं, तो स्कार्फ को हुडी स्टाइल में पहनें. इसके लिए स्कार्फ को सिर और गले पर इस तरह लपेटें कि यह आपके कान और गर्दन को ढके. यह लुक आपको गर्म और फैशनेबल दोनों रखेगा.
5.ट्विस्टेड स्टोल स्टाइल
अगर आपका स्कार्फ लंबा है, तो इसे ट्विस्ट करके गले में लपेटें. इसके सिरे को हल्के से ढीला रखें, ताकि यह सर्दी में आराम और स्टाइल दोनों का एहसास दे. यह लुक विंटर पार्टीज़ और कैजुअल आउटिंग्स दोनों के लिए शानदार है.